बहुत समय पहले की बात है एक राजा था और बहुत ही दयालु था और अपनी प्रजा की हर बात को मानता था | राजा के पास एक हार था जो की उनकी माँ ने मरने से पहले उनको दिया था और बोला था बेटा इसको बहुत ही समाहल कर रखना | एक दिन की बात है राजा को उसकी माँ की याद आ रही थी और वह अपने माँ के दिए हुए हार को देखने के लिए महल मे गया , लेकिन उसको यहाँ पर कोई हार नहीं मिला और वह हार वहा से चोरी हो गया था | राजा ने अपने सारे सिपाहियो को बोला आप लोग जितनी जल्दी हो सके इस हार का पता लगावो | सारे सिपाही ने पुरे राज्य मे देख लिया और उनको वहा कोई हार और ना कोई चोर मिला | राजा बहुत ही परेशान हुवा और अपने राज्य मे सबसे बोल दिया की जो भी हार के चोर को पकड़ेगा उसको हमारे राज्य का कुछ हिस्सा इनाम मे दिया जायेगा | सब लोग बहुत ही खुश थे और सब लोगो ने उस हार को खोजने मे अपनी जी जान लगा दिया | कुछ टाइम बाद जब कोई भी उस हार को ला न सका तो राजा बहुत ही दुखित हुवा और सोचने लगा की अब क्या होगा |
एक चित्रकार की दर्द भरी कहानी
अभी कुछ टाइम ही बीता था की एक आदमी एक दम गंदे कपडे पहने हुवे आया और बोला मैं उस हार के बारे मे जानता हू | सब लोग बहुत ही खुश हुवे और बोले चलो राजा जी के पास , राजा के पास पहुचते ही उस आदमी ने वो हार राजा को दे दिया | हार को देख कर राजा बहुत ही खुश हुवा और बोला तुमको क्या इनाम चाहिए , इस पर उस गरीब आदमी ने बोला महाराज जो आप को अच्छा लगे वो दे दो | राजा ने बोला अगर तुम चोर का नाम भी बता दो तो मैं तुमको अपने राज्य का एक हिस्सा दे दूंगा | उस आदमी ने बोला महराज हार को मैंने ही चुराया था | यह सुनकर राजा बहुत ही क्रोधित हुवा और बोला तुमने ऐसा क्यों किया | इस पर उस आदमी ने बोला की मेरे पास खाने के लिए कुछ नहीं थे , इसलिए मैंने ऐसा किया | राजा ने बोला तुमको अपनी चोरी की सजा तो मिलेगी | उस आदमी ने बोला ठीक है महाराज आप को जो अच्छा लगे सजा दे दो |
नया सवेरा – एक अशिक्षित गावं की कहानी
राजा ने बोला – तुम एक मरे हुए आदमी का सबसे अच्छी चीज लेकर आवो | वह आदमी गया और एक मरे आदमी की जीभ काट कर लेकर चला आया | फिर राजा ने बोला अब तुम एक आदमी के शारीर का सबसे गन्दा पार्ट लेकर आवो | वह आदमी फिर गया और एक मरे आदमी की जीभ काट कर लेकर आ गया | यहाँ देख राजा ने पूछा – तुमने दोनों समय एक ही चीज क्यों लेकर आये | यह सुनकर वह गरीब आदमी ने बोला – महाराज हम सब लोग जीभ का सहारा लेकर ही बोलते है और यह जीभ ही अच्छे और बुरी दोनों बातें बोलती है , जिसकी वजह से यह सारा परेशानी होती है और सबकुछ अच्छा ही होता है | यह सुनकर राजा बहुत ही खुश हो गया और उस आदमी को अपने राज्य का एक हिस्सा दे दिया |
इस कहानी से हम लोगो को यही सीख मिलती है की अगर हम सब लोगो के साथ अच्छी बात करते है तो सही है | लेकिन हम लोग अगर बुरी बात करते है तो उसके जिमेदार हम लोग खुद है | अगर आप लोगो को यह कहानी पसंद आयी होगी तो कमेंट करके जरुर बताये ||